इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत

नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) भारत की यात्रा पर आये इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का प्रधानमंत्री के साथ वार्ता से पहले शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पहली बार भारत की राजकीय यात्रा पर आए हैं। वह कल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। आज उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन प्रांगण गर्मजोशी से स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक खास दोस्त का खास स्वागत! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति प्रबोवो का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।” राष्ट्रपति प्रबोवो ने बाद में मीडिया से कहा, “इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानता है। भारत हमारी स्वतंत्रता को मान्यता देने वाला पहला देश था और स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा साथ दिया। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। मैं भारत के साथ घनिष्ठ सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं, यही मेरा दृढ़ संकल्प है।”

बाद में उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गुरूवार को भारत पहुंचे राष्ट्रपति प्रबोवोशुक्रवार को खान मार्केट में एक किताब की दुकान पर गए और अपने एक्स अकाउंट पर फोटो पोस्ट की।

Next Post

बांके बिहारी मंदिर को एफसीआरए लाइसेंस मिला

Sat Jan 25 , 2025
नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को विदेश अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत लाइसेंस मिल गया है। केन्द्र सरकार के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मंदिर की ओर से इस लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था और समूची प्रक्रिया तथा जांच के बाद […]

You May Like