युवक तालाब में डूबा

सिवनी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडोल के गांव चोरगरठिया निवासी सुशील बघेल 32 वर्षीय अपने अन्य 2 साथियों के साथ ग्राम बिहिरिया नगझर तालाब में दोपहर के समय नहाने के लिए तालाब में पहुंचे। जहां युवक ने अपने कपड़े, मोबाइल बाहर रखे और वह नहाने चला गया।

तालाब के गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया। साथी युवकों ने इसकी सूचना ग्रामवासियों, परिजनों व बंडोल थाने को दी जहां बंडोल पुलिस तत्काल तालाब पहुंची। वही एसडीआरएफ टीम के जवान भी पहुंचे और तालाब में डूबे युवक को ढूंढने में जुटे रहे। बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने बताया कि सूचना मिली थी कि 1 युवक दोस्तो के साथ तालाब में नहाने गया था। जो गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। रेस्कयू टीम की मदद से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली। रविवार को भी रेस्कयू जारी रहेगा। पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है कि नदी-तालाब में नहाते समय सावधानी बरतें लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Next Post

पति ने पत्नी की चरित्र शंका के चलते कर दी हत्या, गिरफ्तार

Sat Mar 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रतलाम। पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले शराबी पति ने बीती रात चाकू से वार कर पत्नी की जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया […]

You May Like