पुलिस ने दो नाबालिक एवं दो बालिक को किया दस्तयाब 

नवभारत न्यूज

सीधी 12 दिसम्बर।गुम बालक/बालिकाओं के दस्तयाबी अभियान के तहत दो नाबालिक एवं दो बालिक को दस्तयाब कर सीधी पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया।मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक -बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया ।इसी तरताम्य में संबंधित थाना प्रभारियो के नेतृत्व में सीधी पुलिस द्वारा दो नाबालिक एवं दो बालिक को दस्तयाब कर परिजनों कें सुपुर्द किया।

 

बहरी पुलिस ने नाबालिग लड़की को तलाशा-

 

दिनांक 06 दिसंबर 2024 को फरियादी थाना बहरी सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष 02 माह घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह की पर कही नही मिली। लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसालकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बहरी में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता को दिनांक 10 दिसंबर 2024 को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस, आरक्षक प्रभात तिवारी, दिग्विजय सिंह एवं महिला आरक्षक पिंकी दुबे का विशेष योगदान रहा।

 

 

पिपरांव पुलिस ने की नाबालिग लड़की की सर्चिंग –

 

दिनांक 30 जून 2024 को फरियादी थाना मझौली सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह किये पर कही नही मिली। लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसालकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन में धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता को दिनांक 10 दिसंबर 2024 को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

खड्डी पुलिस ने की युवक की तलाश –

 

दिनांक 09 दिसंबर 2024 को फरियादी चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि उसका लड़का उम्र 23 वर्ष घर से बिना बताये कही चला गया है जिसकी पता तलाश आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह किये पर कही नही मिला, रिपोर्ट करता हूॅ कार्यवाही की जाय। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन में गुम इंसान कायम कर जॉच मे लिया गया। दौरान जॉच गुमे बालक को दिनांक 12 दिसंबर 2024 को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

खड्डी पुलिस ने विवाहिता को किया दस्तयाब –

 

दिनांक 11 दिसंबर 2024 को फरियादी चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी पत्नी उम्र 23 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह किये पर कही नही मिली, रिपोर्ट करता हूॅ कार्यवाही की जाय। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन में गुम इसान कायम कर जॉच मे लिया गया। दौरान जॉच 12 घंटे के अंदर गुम इंसान को दिनांक 11दिसंबर 2024 को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।उपरोक्त 3 एवं 4 नंबर की कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत, रामदास साकेत, प्रआर वृजेश तिवारी एवं रविन्द्र सिंह लकी का विशेष योगदान रहा।

Next Post

एफबीआई प्रमुख ने संघर्ष से बचने के लिए दिया इस्तीफा

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 12 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका के न्याय विभाग की एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने इस्तीफा दे दिया और कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से उन पर की गयी विवादास्पद […]

You May Like