आज हीटवेव की चेतावनी, पारा 44 तक पहुंचने का अनुमान

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लू से बचने की सलाह

सिंगरौली:मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि कल दिन मंगलवार को हीटवेव रहने का अनुमान है। वही आसमानी पारा 44 डिग्री को भी पार कर सकता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों ने ऊर्जाधानी वासियों को लू से बचने की सलाह भी दिया है।दरअसल विगत पिछले सप्ताह से आसमान से सूर्य देवता आग उगल रहे हैं। लगातार तापमान ने उछाल भी हो रहा है और लू का भी प्रकोप व्यापक स्तर पर असर दिखाई दे रहा है और बच्चों से लेकर बूढ़े लोग भी लू के चपेट में आ रहे हैं।

इधर मौसम विभाग ने आज दिन सोमवार को ऊर्जाधानी वासियों को भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल दिन मंगलवार को प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ सिंगरौली हीटवेव का व्यापक असर रहेगा। उधर तापमान भी 44 डिग्री से ज्यादा महसूस होगा।

Next Post

महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जय विलास पैलेस पहुंचे

Tue May 21 , 2024
ग्वालियर: राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने महाराणा प्रताप के वंशज राजस्थान के महाराज लक्ष्यराज सिंह जय विलास पैलेस आए एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like