एफबीआई प्रमुख ने संघर्ष से बचने के लिए दिया इस्तीफा

वाशिंगटन, 12 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका के न्याय विभाग की एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने इस्तीफा दे दिया और कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से उन पर की गयी विवादास्पद टिप्पणी के बाद संघर्ष से बचने का यह सबसे अच्छा विकल्प है।

श्री रे ने एफबीआई के निदेशक पद से बुधवार को इस्तीफा देने के बाद कहा कि श्री ट्रंप के पास इस पद के लिए अपना उम्मीदवार है, इसलिये विवादों से बचने के लिये इससे दूर चले जाना ही बेहतर है।

ब्यूरो ने श्री रे के हवाले से सभी एफबीआई कर्मचारियों से कहा, “मेरा लक्ष्य हमारे मिशन पर ध्यान केंद्रित रखना है, जो कि अमेरिकी लोगों की तरफ से हर दिन किया जा रहा अपरिहार्य कार्य है और मेरे विचार में, ब्यूरो को विवाद में घसीटने से बचाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, साथ ही उन मूल्यों और सिद्धांतों को मजबूत करना है जो हमारे काम करने के तरीके के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, “इस्तीफा देने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था। मुझे अपना काम और काम करने की यह जगह पसंद है। यहां के लोग पसंद हैं और मेरा ध्यान हमेशा से काम पर रहा है और एफबीआई के लिए जो सही है, उसे करने पर रहा है।”

गौरतलब है कि श्री ट्रंप ने श्री रे के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “उनके नेतृत्व में एफबीआई ने अपनी विशाल शक्तियों का इस्तेमाल कई निर्दोष अमेरिकियों को धमकाने और नष्ट करने के लिए किया है। इनमें से कुछ लोग कभी भी अपने साथ हुए अत्याचारों से उबर नहीं पाएंगे।”

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने 30 नवंबर को अपने सहयोगी काश पटेल को एफबीआई का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है।

Next Post

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने नवाज बेकरी पर की छापामार कार्यवाही

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पैकेजिंग एवं लेबलिंग में गड़बड़ी पाये जाने पर 1230 किलोग्राम टोस्ट जब्त   खरगोन. आम जनता को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों […]

You May Like