टिम साउदी करेंगे आईएलटी-20 के तीसरे संस्करण में शारजाह वारियर्स की कप्तानी

शारजाह, 26 दिसंबर(वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों में से एक टिम साउदी डीपी वर्ल्ड आईएलटी-20 के तीसरे संस्करण के लिए शारजाह वारियर्स टीम की कप्तानी करेंगे।

शारजाह वारियर्स का मानना है कि साउदी का अनुभव और खेल का ज्ञान आईएलटी-20 के आगामी सीजन के लिए टीम को मजबूती देगा। आईएलटी-20 तीसरे सत्र की शुरुआत 11 जनवरी को होगी और शारजाह वारियर्स अपना पहला मैच 12 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगा।

इस अवसर पर टिम साउदी ने कहा, “शारजाह वारियर्स के पास एक शानदार टीम है, जिसमें कई बेहतरीन बल्लेबाज और योग्य और कुशल गेंदबाज हैं। इतने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कप्तानी करना और उनके साथ रहना वाकई रोमांचक होगा। टीम प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत भी अब तक काफी सफल रही है और हमें पूरा भरोसा है कि यह सत्र अच्छा रहेगा। मैं टीम में शामिल होने और उसका नेतृत्व करने के लिए वाकई उत्साहित हूं।”

शारजाह वॉरियर्स के मुख्य कार्यकारी क्षेमल वैनगंकर ने कहा, “हम, कैप्री स्पोर्ट्स में टिम साउदी को शारजाह वॉरियर्स टीम में कप्तान के रूप में शामिल करने पर बहुत उत्साहित हैं। क्रिकेट के खेल के प्रति उनकी कार्य नीति और समर्पण बेमिसाल है और लड़ते रहने की उनकी दृढ़ता, योद्धा भावना के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। साउथी न केवल आईएलटी-20 के आगामी संस्करण के लिए हमारी टीम को मजबूत करते हैं, बल्कि इसमें गहराई और अनुभव भी जोड़ते हैं। हमें विश्वास है कि नेतृत्व की उनकी गतिशील शैली हमारे लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी।”

Next Post

पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तानी पारी लड़खडाई

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेंचुरियन 26 दिसंबर (वार्ता) डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भोजनकाल तक पाकिस्तान के 88 रन पर चार विकेट झटक लिये है। भोजनकाल तक पाकिस्तान ने चार विकेट […]

You May Like