भोपाल, 09 मई मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपने नाबालिग बच्चे से वोट डलवा कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आते ही जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित बूथ के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज करवाया गया है।
आरोपी व्यक्ति विनय मेहर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। उससे जुड़ा वीडियो आज ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह छोटे बच्चे से वोट डलवाते हुए दिखाई दे रहा है।
कलेक्टर कार्यालय के एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट के अनुसार, बैरसिया विधानसभा में लोकसभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संबंधित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
ये वीडियो सामने आते ही कलेक्टर श्री सिंह ने बैरसिया एसडीएम को जांच के आदेश दिए थे।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कई नेता इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इसे पोस्ट करते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। इसके साथ ही श्री बबेले ने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि गुना संसदीय क्षेत्र में एक बूथ पर भाजपा कोलारस विधायक का बेटा ख़ुद महिलाओं के वोट डालता दिखाई दे रहा है। उन्होंने दावा किया है कि संबंधित वीडियो सात मई को गुना संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान का है। गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में हैं।