भोजनकाल तक जिम्बाब्वे के दो विकेट पर 92 रन

बुलावायो 26 दिसंबर (वार्ता) बेन कर्रन (68) रनों की अर्धशतकी पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 92 रन बना लिये है। भोजनकाल के समय टी काइटानो (नाबाद 13) और सीन विलियम्स (नाबाद 10) रन बनाकर खेल रहे है।

आज यहां इससे पहले जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की जॉयलॉर्ड गंबी और बेन कर्रन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े। नौवें ओवर में नवीद जदरान ने जॉयलॉर्ड गंबी (नौ) को आउट कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये टी काइटानो ने बेन कर्रन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 26वें ओवर में ए एम गजनफर ने अर्धशतक बना चुके बेन कर्रन को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया। कर्रन ने 74 गेंदों में 11 चौके लगाते हुये (68) रनों की पारी खेली।

जिम्बाब्वे ने भोजनकाल तक दो विकेट पर 92 रन बना लिये है और टी काइटानो (नाबाद 13) और सीन विलियम्स (नाबाद 10) क्रीज पर मौजूद है।

अफगानिस्तान की ओर से ए एम गजनफर और नवीद जदरान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमले में 10 की मौत, 20 घायल

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरूशलम, 26 दिसंबर (वार्ता) गाजा शहर के पास ज़िटौन के नजदीक एक घर पर इजरायली हवाई हमले में पांच फिलिस्तीनी मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। अल जजीरा ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह […]

You May Like

मनोरंजन