नागपुर रोड पर हुआ हादसा
जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत नागपुर रोड देशी ठाट ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक शंकर आदिवासी 25 वर्ष निवासी ग्राम तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह माई हल्लूू, भाई पंचम और छोटा भाई सुदामा और दोस्त चेतराम बंसल बरेला गये थे सभी अपनी अपनी मोटर सायकल में थे।
सुबह लगभग 7-30 बजे नागपुर रोड देशी ठाट ढाबा के पास पहुंचे तभी बरेला की ओर से आ रही डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 2300 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया और भाई पंचम की मोटर सायकल एवं दोस्त चेतराम की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे जिससे सुदामा , पंचम एवं चेतराम को हाथ पैर सिर एवं शरीर में चोट आयी। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों केा उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।