स्थान चिन्हित कर अतिक्रमण को नप राजस्व की टीम ने कराया खाली
शहपुरा/डिण्डौरी: विगत दिवस शहपुरा नगर परिषद में मछली मुर्गा अंडा मीट की दुकानों को चिन्हित स्थान देने को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी इसी को लेकर शहपुरा एसडीएम के निर्देशन पर नगर परिषद राजस्व की टीम के द्वारा नगर के खसरा नंबर 116 उमरिया मार्ग में स्थान चिन्हित कर नगर के सभी अंडा मछली मुर्गी मीट की दुकानों को लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए हैं और लेआउट डालकर उन दुकानदारों को व्यवस्थित करने को लेकर आज दिन गुरुवार को उमरिया मार्ग खसरा नंबर 116 में रहे अतिक्रमण को हटवाकर जगह खाली कराया गया.
जिससे कि नगर में एक व्यवस्थित मीट मार्केट स्थापित हो सके इसी तारतम में नायब तहसीलदार शैलेश गौर और सहित आर.आई पटवारी व नगर परिषद के वारिज गिरी गोस्वामी सहित राजस्व के समस्त स्टाफ मौजूद रहा। शहपुरा नगर में जगह-जगह लग रही दुकानों को एक निश्चित स्थान पर दुकाने लगाने की समझाइस भी दी गई। और इसके लिये वार्ड क्रमांक -2 उमरिया मार्ग मे नगर परिषद शहपुरा द्वारा तैयार किये गये मछली मार्केट को निर्धारित किया गया है।