जादूगरों के शो, पत्र लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहा है डाक विभाग

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (वार्ता) भारतीय डाक विभाग यहां के भारत मंडपम में आयोजित 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार के दौरान आगंतुकों को जादूगरों के शो और पत्र लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहा है।

विकसित भारत की थीम पर भारत मंडपम के हॉल नंबर में तीन में स्थापित भारतीय डाक पवेलियन में शनिवार को आगंतुकों की काफी भीड़ देखने को मिली। यहां पर एक जदूगर करतब दिखाने के बाद अनोखे अंदाज में लोगों को बदलती डाक व्यवस्था और इसकी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहा था और आगंतुक भी ध्यान लगाकर उसकी बातों को सुन रहे थे।

इस दौरान भारतीय डाक में सहायक अधीक्षक शाजिद विकास ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया, “भारतीय डाक व्यवस्था में बड़े पैमान पर बदलाव हुए हैं। यह अब पूरी तरह से डिजिटल रूप ले चुका है। हमारी कोशिश यह है कि बदलती डाक व्यवस्था और इसकी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मुहैया कराई जाए। इसके लिए हमने यहां पर सात डेस्क- आधार डेस्क, बहुउद्देशीय डेस्क, बचत बैंक, बाल आधार, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) डेस्क और फिलाटेली (टिकट इकट्ठा करने का काम) डेस्क स्थापित किये हैं, जहां पर आगंतुकों को बदली डाक व्यवस्था और इसकी योजनाओं के बारे में आगंतुकों को जानकारी दी जा रही है। अगर किसी व्यक्ति को डाक व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या हैं, तो हमलोग उसका भी निदान कर रहे हैं।”

श्री विशाल ने कहा, “ज्यादा से ज्यादा आगंतुक डाक पवेलियन में आयें और इसके बारे में जानकारी हासिल करें, इसके लिए हम समय-समय पर जादूगर के शो और पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि भारतीय डाक पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करेगा।

 

 

Next Post

चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़वाहा में आप लीड कर रही

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडीगढ़ 23 नवंबर (वार्ता) पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनाव के लिये शनिवार को जारी मतगणना में तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी बढ़त हासिल किये हुये है जबकि बरनाला सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी […]

You May Like