राशन वितरण में अनियमितता, समूह को किया निलंबित 

झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान तोरनिया की जांच की गई जिसका संचालन पटेल फलिया महिला बचत समूह के विक्रेता सुशीला भूरिया एवं सहायक विक्रेता पंकेश भूरिया द्वारा किया जा रहा था, उनके द्वारा दो माह से राशन वितरण नही किए जाने की अनियमितता पाई गई। जिसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी द्वारा तहसीलदार मेघनगर ममता मिमरोत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं राजस्व निरीक्षक रामसिंह मचार के दल द्वारा करवाई गई। जिसमे बावड़ीपाल के हितग्राहियों द्वारा बयान दिया गया कि राशन दो माह से प्राप्त नहीं हो रहा है। साथ ही पंकेश भूरिया को दुकान जांच हेतु बुलाए जाने से मोबाइल बंद कर जांच में सहयोग नहीं किए जाने से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी ने उचित मूल्य दुकान तोरनिया को तत्काल प्रभाव से समूह से निलंबित कर आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था से संचालन करवाए जाने हेतु आदेशित किया।

Next Post

स्कॉर्पियो की टक्कर से रिटायर्ड फौजी की मौत

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना।सतना मार्ग पर शहर के समीप सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर लगने से बाइक सवार रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों […]

You May Like