छापामार कार्रवाई में देवसर-चितरंगी में 385 घन मीटर रेता जप्त

बिना टीपी के गिट्टी का अवैध परिवहन करते 2 डम्फर जप्त, पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की कार्रवाई

सिंगरौली :जिले में अवैध गौण खनिज कारोबारियों के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से जगह-जगह दबिश देते हुये कार्रवाईयां शुरू कर दी है। 24 घण्टे के दौरान देवसर एवं चितरंगी क्षेत्र में अवैध रूप से भण्डारित करीब 385 घन मीटर करीब 25 हाईवा रेत जप्त कर ली गई है। साथ ही चितरंगी क्षेत्र में अवैध गिट्टी की जप्त कर कार्रवाई की गई है।

खनिज विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अखिलेश कुमार सिंह एसडीएम देवसर राजस्व, राहुल कुमार सैयाम एसडीओपी देवसर एवं जिला खनि अधिकारी ए के राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी, तहसीलदार बीके पटेल, राजेन्द्र पाठक थाना प्रभारी जियावन साथ में मुनेंद्र सिंह प्रभारी खनि निरीक्षक तहसील देवसर खनिज अमला एवं थाना जियावन से पुलिस बल लेकर देवसर उपखंड क्षेत्र अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की संघन जांच की गई ।

जिसमें ग्राम शक्तिचौरा में 150 घन मीटर, ग्राम मजौना स्कूल के पास 50 घन मीटर, जियावन कॉलेज के पास में 15 घन मीटर एवं ग्राम बसहा में 170 घन मीटर लावारिस रूप से डंप-भंडारित खनिज रेत कुल मात्रा 385 घन मीटर लगभग 25 हाईवा रेत को जप्त कर कार्यवाही की गई । वही देवसर से कार्यवाही उपरांत करथुआ से चितरंगी की ओर जाते समय पराई में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर डम्फर क्रमांक एमपी 53 जीए 3515 को जप्त किया गया।

वही आगे बढ़ते हुये बड़कुड तिराहे के पास खनिज स्टोन डस्ट का अवैध परिवहन करते हुये डम्फर क्रमांक यूपी 64 एटी 0705 को पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना चितरंगी में दोनों डम्फरों को खड़ा कराया गया । दोनों डम्फरों के मालिक-चालको के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही के लिये कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में सैनिक गजानंद कुमार एवं दीनबंधु की भूमिका सराहनीय रही ।

Next Post

चेंबर खोल भूल जाते हैं कर्मचारी

Tue May 7 , 2024
पुराने बेतरतीब ढांके, नए खोल दिए जबलपुर: मालवीय चौक से गोल बाजार की मुख्य सडक़ पर पिछले कई दिनों से सडक़ों पर बने चैंबर को खोलकर ऐसे ही छोड़ दिया गया था। जिस पर लोगों के साथ हादसे होने की संभावना बनी हुई थी। बीच में कर्मचारियों द्वारा इन चैंबरों […]

You May Like