सरपंच-सचिव ने किया 5.22 लाख का गबन

प्रधानमंत्री आवास योजना-पौधारोपण में भ्रष्टाचार
जबलपुर: पनागर जनपद की ग्राम पंचायत निरन्दपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पौधारोपण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। कुल 5 लाख 22 हजार 695 रुपये का सरपंच श्रीमती अर्चना पटैल एवं इस ग्राम पंचायत के सचिव राजेश पटैल ने गबन किया। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप में  सरपंच, सचिव राजेश पटैल के  वित्तीय अधिकार वापस ले लिये हैं। विदित हो कि जिला पंचायत सीईओ द्वारा यह कार्यवाही ग्राम पंचायत निरन्दपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पौधारोपण में हुये भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायतों को जाँच में प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर की गई है। शिकायतों की जांच जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत पनागर की टीम से कराई गई थी।
 मजदूरी राशि निकाली, भुगतान नहीं
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में यह पाया गया कि ग्राम पंचायत निरंदपुर में सरपंच एवं सचिव ने वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन हितग्राहियों को मजदूरी की राशि का भुगतान नहीं किया । बल्कि उनसे बिना सहमति पत्र लिये मस्टर रोल में अन्य लोगों का नाम चढ़ाकर 35 हजार 152 रुपये की मजदूरी की राशि निकाल ली गई । इसी प्रकार ग्राम पंचायत में पौधारोपण के नाम पर सरपंच एवं सचिव ने 4 लाख कार्य में स्थल पर 69 हजार 183 रुपये की मनरेगा की राशि का गबन किया गया।
न गड्ढे मिले न पौधे
सरपंच और सचिव द्वारा जहाँ पौधारोपण होना बताया गया जाँच में वहाँ न तो गढ्ढे मिले और न ही पौधे लगे पाये गये। ज्ञात हो कि जाँच अधिकारियों द्वारा इस मामले में गबन की गई पूरी राशि को सरपंच एवं सचिव से वसूली योग्य बताया गया है।
मृत व्यक्ति के नाम से भी निकाली राशि
इसके अलावा सरपंच और सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मृत व्यक्ति स्व. धनसिंह दुबे के नाम से फर्जी मस्टर रोल जारी कर 18 हजार 360 रुपये राशि का किया गया  गबन भी जाँच में प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया।
इन्हें सौपा वित्तीय अधिकार
जिला पंचायत की सीईओ ने मामले में सरपंच एवं पंचायत सचिव से वित्तीय अधिकार वापस लेने का आदेश जारी कर जनपद पंचायत पनागर के समन्वयक अधिकारी एस एस सिरसाठ को सरपंच निरन्दपुर और ग्राम पंचायत सूरतलाई के सचिव नन्दकुमार पटेल को पंचायत सचिव निरन्दपुर के वित्तीय अधिकार अस्थाई रूप से सौंपे हैं।

Next Post

बाबा बर्फानी समिति का 65 सदस्यों का दल आज अमरनाथ रवाना होगा

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति का पाचवां जत्था 5 जुलाई को झेलम एक्सप्रेस से बाबा अमरनाथ बर्फानी दर्शनों को रवाना होगा। मुख्य संरक्षक महेंद्र भदकारिया, रामशरण गुप्ता, अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि इस […]

You May Like

मनोरंजन