केंद्रीय मंत्री ने किया महाकाल मंदिर में लड्डू मशीन का लोकार्पण
उज्जैन: रविवार को महाकाल मंदिर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दर्शन पूजन किया और उसके बाद लड्डू प्रसाद की उस मशीन का लोकार्पण किया जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करते ही ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं को प्राप्त होंगे.केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने लड्डू प्रसाद की मशीन का शुभारंभ करते हुए उसकी खूबियां जानी, यह मशीन एटीएम की तर्ज पर कार्य करेगी महाकाल मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां पर यह हाईटेक सुविधा श्रद्धालुओं को प्राप्त होगी. मशीन का लोकार्पण करने के बाद जैसे ही मशीन में से पैकेट निकला वैसे ही जेपी नड्डा ने उक्त लड्डू प्रसाद का पैकेट मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भेंट किया.
प्रशासक ने बताया दान से शुरुआत
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने जेपी नड्डा से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगवानी करते हुए महाकाल मंदिर में उनका स्वागत किया और लड्डू प्रसाद के मशीन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि दो मशीन मंदिर में आई है जो की कोयंबटूर से मंगाई गई है, 5 प्रतिशत टेक्नोलॉजी किया मशीन है जो ऑटोमेटिक कार्य करेगी और हाल फिलहाल दानदाता ने यह मशीन मंदिर में दान की है क्यूआर कोड ऑनलाइन के साथ-साथ कैसे पेमेंट का भी इसमें ऑप्शन रहेगा यह मशीन सीधे बैंक से कनेक्ट रहेगी ।एक बार में 130 पैकेट रखने की इसमें क्षमता है.
जगह-जगह स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने के पहले ही भाजपाइयों की वर्चुअल मीटिंग ली थी और श्री नड्डा के उज्जैन प्रवास पर क्या करना है यह निर्देश दिए थे,यही कारण रहा कि उज्जैन के सभी 9 मंडलों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर उन मार्गों पर मंच लगाए जहां-जहां से काफिला गुजरने वाला था, जगह-जगह मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा का स्वागत भाजपाइयों द्वारा किया गया.
सप्त ऋषि की मूर्तियां देखी
उज्जैन नीलगंगा हाट बाजार में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. यहां पर सप्त ऋषियों की प्रतिमाओं से लेकर पत्थर से बनी अन्य कलाकृतियों और प्रतिमाओं का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने मूर्ति बनाने वाले कलाकारों से भी भेंट कराई और उनके रहने से लेकर मूर्ति बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
वैदिक घड़ी देखने पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस वैदिक घड़ी का वर्चुअल तौर पर लोकार्पण किया था, उस घड़ी का अवलोकन भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करवाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को को वैदिक घड़ी के बारे में जानकारी दी घड़ी के नीचे खड़े होकर सभी ने फोटो सेशन भी कराया. उक्त घड़ी जंतर मंतर पर लगी है