जबलपुर। अधारताल थानातंर्गत संजय नगर में बदमाश ने पति पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दंपत्ति घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि संजय नगर निवासी 48 वर्षीय विनय केवट बीती देररात करीब डेढ़ बजे अपनी पत्नी रेणु केवट के साथ घर के बाहर बैठा था। उसी समय आसु रजक आकर उससे शराब पीने के लिये दो सौ रूपये मांगने लगा। उसने पैसे देने से मना किया तो आशु रजक गाली गलोज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो आशु रजक ने चाकू से हमलाकर वायें जांघ में चोट पहॅुचा दी। उसकी पत्नी रेणु बीच बचाव करने आये तो पत्नी के वायें हाथ की उंगली में चोट आयी। आशु रजक बोला रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जीआरपी लाईन के पास भी हुई चाकूबाजी-
घमापुर थानातंर्गत जीआरपी लाईन के पास भी चाकूबाजी हुई जिसमें युवक को गंभीर चोट आ गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कुचबंधिया तेलमिल के समीप निवासी 19 वर्षीय कार्तिक यादव बीती देररात करीब साढ़े बारह बजे अपने साथी विवेक कुचबंधिया के साथ जीआरपी लाईन से वापस घर आ रहा था। जैसे ही वे दुर्गा मंदिर जीआरपी लाईन पहुंचे, उसी समय कृष्णा गुप्ता, शक्ति एवं सूटर मिले, जिनके साथ एक अन्य लड़का था। जिसके बाद कृष्णा गुप्ता विवेक को देखकर गाली गलौज करते हुये बोला कि बहुत दादा बन रहा है, उसने एवं विवेक ने कृष्णा को गाली देने से मना किया तो कृष्णा ने चाकू से हमलाकर विवेक के माथे में चोट पहुॅचा दी। शक्ति और सूटर विवेक से झूम गये और हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। कार्तिक एवं वरूण ने बीच बचाव किया तो कृष्णा गुप्ता व उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।