चेन्नई, (वार्ता) 14वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, चंडीगढ़, मणिपुर, मध्य प्रदेश और हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु (एचयूटीएन) टीमों ने अपने लीग अभियान की शुरुआत शानदार जीत की।
आज यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में शुरू हुई चैंपियनशिप में गोलों की बारिश देखने को मिली। पूल एफ के शुरुआती मुकाबले में उत्तर प्रदेश हॉकी ने केरल हॉकी को 6-0 से हराया। उत्तर प्रदेश के लिए अरुण साहनी ने (तीसरे और 52वें मिनट) में दो गोल किये। चंदन सिंह ने (21वें मिनट)में , कप्तान ललित कुमार उपाध्याय ने (32वें मिनट) में, शिबम आनंद ने (55वें मिनट) और फराज मोहम्मद ने (57वें मिनट) में गोल करके टीम को जीत दिलाई।
वहीं पूल डी में कर्नाटक ने उत्तराखंड को 10-0 से हराया। उत्तराखण्ड के लिए मोहम्मद राहील मौसीन (20वें, 38वें , 53वें) मिनट में तीन गोल करके शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि अभरन सुदेव ने (16वें, 37वें) मिनट में दो गोल किए। पूवाना सीबी ने (सातवें), राहुल सीजे ने (15वें), भरत महालिंगप्पा कुर्ताकोटी (39वें), कप्तान सोमैया कुप्पांडा (52वें) और सूर्या एनएम (55वें) मिनट में गोल किए।
पूल डी के एक अन्य मुकाबले में हॉकी चंडीगढ़ ने त्रिपुरा हॉकी के हारने के बाद 5-0 से जीत दर्ज की। पूल एच मुकाबले में मणिपुर ने बिहार को 19-1 से हराया। लेकिन दिन की सबसे बड़ी जीत पूल सी में मध्य प्रदेश ने दर्ज की, जिसने अंडमान और निकोबार को 29-0 से हराया। कप्तान यूसुफ अफ्फान ने छह गोल करके टीम की अगुआई की। मोहम्मद जैद खान ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल किए, जबकि अक्षय दुबे ने चार मौकों पर गोल किया।
मोहम्मद निजामुद्दीन और मोहम्मद उमर ने तीन-तीन गोल किए, जबकि स्वप्निल कवाडकर, श्रेयस धूपे, अर्जुन शर्मा ने दो-दो गोल किए और अरमान कुरैशी, सौरभ पशिन ने भी एक-एक गोल करके टीम की जीत में योगदान दिया।
दिन के अंतिम मुकाबले में एचयूटीएन ने आंध्र प्रदेश को 7-0 से हराया। कप्तान कार्थी एस नें (16वें, 57वें) मिनट में दो गोल किए, जबकि सेल्वाराज कंगाराज ने (21वें), ढिलिपन (38वें), जे जोशुआ बेंडेडिक्ट वेस्ले ने (40वें), मनोजकुमार (41वें) और मारेश्वरन शक्तिवेल (49वें) मिनट में एक-एक गोल किया।