ईस्ट बंगाल ने नेजमेह को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

थिम्पू (वार्ता) भारत की ईस्ट बंगाल एफसी ने शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में लेबनान की नेजमेह एससी को 3-2 से हराकर एएफसी चैलेंज लीग 2024-25 के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

भूटान के थिम्पू के चांगलीमथांग स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में ईस्ट बंगाल को गोल बाबा मुसाह के (आठवें मिनट में) किये गये आत्मघाती गोल से बढ़त मिली। उसके बाद दिमित्रियोस डायमंताकोस ने (15वें मिनट) में गोल कर भारतीय फुटबॉल क्लब की बढ़त दोगुना कर दी। नेजमेह एससी ने कोलिन्स ओपारे के (18वें मिनट) और हुसैन मोनथर के (42वें मिनट) में किये गये गोलों के जरिए वापसी की, लेकिन डायमंताकोस की (77वें मिनट) में पेनल्टी किक ने ईस्ट बंगाल के लिए जीत सुनिश्चित कर दी।

इस जीत ने ईबीएफसी को मार्च में होने वाले एएफसी चैलेंज लीग के क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश दिलाया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्लब ने अपने पहले मैच में पारो एफसी के साथ 2-2 से ड्रा खेला और फिर अपने पिछले मैच में बशुंधरा किंग्स को 4-0 से हराया।

Next Post

बिना हेलमेट पहने बुलेट चलाई सीएम ने..! ट्विटर पर प्रतिक्रिया…

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 2 नवम्बर। सड़क पर आप अगर बिना हेलमेट सीडीलगाए दो पहिया वाहन चलाते हुए निकलती चालान बनना तय है। सीसीटीवी कैमरे वाले चौराहे से निकले तो ऑनलाइन चालान की सूचना मोबाइल पर आ जाती है। लेकिन […]

You May Like