जीआरपी के 10 थानों ने अक्टूबर महीने में की बड़ी कार्रवाई
भोपाल, 6 नवंबर. रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के साथ होने वाली चोरी और लूटपाट की घटनाओं को रोकने तथा अपराधियों को पकडऩे के लिए जीआरपी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अक्टूबर महीने में जीआरपी इकाई के 10 थानों ने विशेष अभियान के तहत कुल 154 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों से कुल 133 वारदातों का खुलासा हुआ और 32 लाख रुपये से ज्यादा का माल बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार चलती ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्मों पर यात्रियों के साथ लगातार चोरी और लूटपा की घटनाएं हो रही थी. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जीआरपी के सभी थानों को इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और अपराधियों को धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके तहत इकाई के सभी दस थानों ने अक्टूबर महीने में अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. अभियान के तहत कुछ टीमें बनाकर प्रदेश से बाहर भी भेजी गई थी. इनमें से 15 टीमें उत्तर प्रदेश, 7 टीमें राजस्थान, 2 टीम महाराष्ट्र, 2 टीम बिहार के साथ ही एक-एक टीम दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजराज और आंध्रप्रदेश राज्य भेजी गई थी. इन टीमों ने मिलकर महीनेभर में कुल 154 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों से कुल 133 वारदातों का खुलासा हुआ और 32 लाख 40 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.
कई बड़ी वारदातों का खुलासा
जीआरपी भोपाल ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 50 हजार रुपये का माल बरामद किया. ग्वालियर एनजी में जहरखुरानी और चोरी के 6 प्रकरणों में कुल 57 हजार से अधिक का माल बरामद हुआ. इटारसी जीआरपी ने चोरी के आरोपी से 2 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद की, वहीं भोपाल के रानी कमलापति जीआरपी ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 90 हजार का माल बरामद किया. एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.