कम्प्यूटर ऑपरेटर भी धराया, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
सिंगरौली: कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के जमुआ की जमीन नामांतरण के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इसके पूर्व एक आरोपी खुद कोतवाली में पहुंच गत दिवस सरेण्डर किया था।ज्ञात हो कि उपखंड अधिकारी सिंगरौली द्वारा सूचना दर्ज कराई गई कि ग्राम जमुआ की आराजी नंबर 715/1 रकवा 0.1780 हेक्ट. जिसका प्रकरण उपखण्ड मजिस्ट्रेट के न्यायालय में विचाराधीन था अपीलार्थी आरोपी रामबाबू बैस पिता स्व. बद्री प्रसाद बैस निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत द्वारा आरोपियों राघवेन्द्र गुप्ता एवं वकील सुरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए कूटरचित अंतिम आदेश अपने पक्ष में तैयार कर उपखण्ड अधिकारी की हस्ताक्षर पदमुद्रा स्कैन कर अवैधानिक रूप से जमीन को अपने नाम नामांतरण आदेश जारी कराया गया।
उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में धारा 318 (4), 336(2)338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी रामबाबू बैस एवं सुरेन्द्र बहादुर सिंह पिता विषायन सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी बिलौजी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है एवं प्रकरण के मुख्य आरोपी राघवेन्द्र गुप्ता उर्फ रघुनन्दन चंद्रवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी मोहनविगा थाना रोहतास जिला डेहरी ओनसोन बिहार, हाल निवासी शांति मोहल्ला गनियारी थाना बैढ़न एवं अशोक गुप्ता जहां अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे ।
आरोपी राघवेन्द्र गुप्ता को गत दिवस गिरफ्तार किया गया । जबकि पूंछताछ पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार वर्मा पिता भैयालाल वर्मा निवासी ग्राम कठहा थाना अमरपाटन जिला सतना , हाल बिलौजी थाना बैढ़न से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि केपी सिंह, सउनि अमित द्विवेदी, प्रआर संजीत कुमार, प्रआर शिवम सिंह, दयाशंकर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।