वाॅलंटियर बनने को छात्रों से रिटायर्ड आर्मी अफसर तक लाइन में

देहरादून, 18 दिसंबर (वार्ता) 38वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) की तेज होती तैयारियों के बीच वाॅलंटियर बनने का जबरदस्त क्रेज है। काॅलेज के छात्रों से लेकर रिटायर्ड सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी तक वाॅलंटियर बनने के लिए लाइन में हैं।

यही नहीं, उत्तराखंड से बाहर के अन्य प्रदेशों से भी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 10 हजार तक पहुंचने वाला है। वहीं विभाग की आवश्यकता दो से ढाई हजार वाॅलंटियर्स की है। नेशनल गेम्स के शुभंकर समेत अन्य प्रतीकों की लाॅंचिंग के बाद, रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है।

नेशनल गेम्स सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी अमित सिन्हा के अनुसार, नेशनल गेम्स जैसे बडे़ आयोजन के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है। वाॅलंटियर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल गतिमान है। वाॅलंटियर नेशनल गेम्स के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाएंगे।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ), प्रादेशिक प्रशासनिक संवर्ग (पीसीएस) अधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि कई रिटायर्ड अफसरों ने भी वाॅलंटियर बनने की इच्छा प्रकट करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से भी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई नेशनल गेम्स में वाॅलंटियर बतौर अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें अपना खेल विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरी है कि आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आवेदक के स्तर पर दी गई जानकारी के आधार पर, चयन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। रजिस्ट्रेशन कराते वक्त श्रेणियों के दो विकल्प रखे गए हैं। इसमें से एक खेल पृष्ठभूमि को इंगित करने वाला, दूसरा विकल्प सामान्य होगा।

श्री आर्य ने बताया कि नेशनल गेम्स के वाॅलंटियर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद, आवेदक विभाग से एक सर्टिफिकेट प्राप्त करने के अधिकारी हो जाएंगे। यह ई-सर्टिकिकेट होगा, जो कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर एक को दिया जाएगा। वाॅलंटियर बतौर चयनित हो जाने वालों को नेशनल गेम्स 2025 का सर्टिफिकेट अलग से मिलेगा। चयनित वाॅलटियर को विभाग के स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद, उन्हें जरूरत के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा। स्पोर्ट्स इवेन्ट से लेकर पार्किंग, मेहमानों को लाने-ले जाने से लेकर अन्य तमाम व्यवस्थाओं में वाॅलंटियर सहयोग करेंगे।

एसीईओ ने बताया कि वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तिथि विस्तारित करने का अनुरोध किया गया है। खेल विभाग ने इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक वाॅलंटियर के चयन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहता है, ताकि उसी हिसाब से प्रशिक्षण व तैनाती संबंधी कार्य फाइनल किए जा सकें।

Next Post

रूसी सेनाओं ने पिछले 24 घंटों में 540 यूक्रेनी सैनिकों का मारा

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मास्को, 18 दिसंबर (वार्ता) रूस के पश्चिम जैपड समूह के हमलों में पिछले 24 घंटों में 540 यूक्रेनी सैन्यकर्मी मारे गये है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बुधवार को बयान में […]

You May Like

मनोरंजन