बिहार में 40 लोकसभा सीटों की मतगणना शुरू

पटना 04 जून (वार्ता) बिहार में चालीस लोकसभा सीटों पर सात चरणों में संपन्न हुई वोटिंग के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती के बाद 39 महिला समेत कुल 497 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद मतों की गिनती की जाएगी। इससे प्रत्येक सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

मतगणना की पुख्ता तैयारियों के बीच सुबह सात बजे से पहले ही सभी मतगणना कर्मी मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बज्रगृह से ईवीएम को मतगणना केंद्र पर लाया गया और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में गिनती शुरू हुई । पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। मतगणना केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक तैनात रहेंगे और पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।

बिहार में शांतिपूर्वक मतगणना के लिए सुरक्षा बलों की 110 कंपनियां तैनात की गई हैं। मतगणना स्थल पर बिना अनुमति प्राप्त किसी भी व्यक्ति प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। सभी मतगणना कर्मी, अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश पत्र जारी किया गया है।

Next Post

मध्यप्रदेश : शुरुआती रुझान में 25 सीटों पर भाजपा आगे

Tue Jun 4 , 2024
भोपाल, 04 जून (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तहत आज हो रही मतगणना के दौरान मध्यप्रदेश की कुल 29 सीटों में से 27 पर सामने आए बेहद शुरुआती रुझानों के अनुसार 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और दो पर कांग्रेस आगे चल रही है। सुबह लगभग नौ बजे तक 27 […]

You May Like