बागेश्वर सरकार की कथा के कारण करैरा में आज से 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल

शिवुपरी: शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का रविवार से आयोजन शुरू हो गया है। यह कथा 9 दिसबंर तक चलेगी, इस कारण करैरा कस्बे में 9 दिसंबर तक छोटे स्कूली बच्चों का अवकाश किया गया है हालांकि इस अवकाश की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन स्कूल संचालक और बच्चो के अभिवाभको के अवकाश की सहमति बनी है। अवकाश के कारण आने वाली परीक्षा में बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए भी स्‍कूल प्रबंधन ने कुछ समाधान किए हैं।

करैरा के प्राइवेट स्कूल के टीचर्स की मानें तो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्रशासन की एक बैठक हुई। इस बैठक में टीचर्स ने प्रशासन से बात की, जिसमें सामने आया कि कथा में लोगों की भीड़ का अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है। इसलिए प्रशासन ने नगर के अंदर सभी वाहनों पर रोक लगा दी है और बाहर से आने वाले वाहनों को हाईवे से सीधे निकालने की व्यवस्था की है। ऐसे में बच्‍चों को स्‍कूल तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी होगी, क्‍योंकि स्‍कूल बसें नगर में नहीं चलेंगी। इस पर प्रशासन ने सुझाव दिया कि बच्चों को सुबह 9 बजे तक स्‍कूल के अंदर ले लें और दोपहर 2 बजे के बाद ही छोड़ा जाए।इस पर एसोसिएशन का कहना था कि छोटे बच्‍चे इतने लंबे समय तक स्‍कूल में नहीं रुक पाएंगे। इसके बाद एसडीएम और टीआई ने कहा कि हम आपको ऑफिशियल छुट्टी का तो नहीं बोल पाएंगे, आप और आपकी एसोसिएशन बच्‍चों के माता-पिता के साथ मीटिंग करके फैसला ले लें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ मीटिंग करके 2 से 9 दिसंबर तक स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाने का फैसला लिया है।

Next Post

सूर्य नमस्कार से हार्ट रेट में होता है सुधार

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like