जबलपुर: गढ़ा स्कूल प्रांगण में एक मादा चील पक्षी प्यास और गर्मी से डिहाईड्रेड होकर जमीन पर गिर पड़ी और चोंच खोल कर लंबी-लंबी सांसें भरने लगी स्थानीय शिव कुमार गुप्ता ने उसे पानी पिलाया थोड़ी देर बाद चील पक्षी ने कुछ हलचल करना शुरू किया लेकिन वह फिर से शिथिल अवस्था में आ गई ।
इसके बाद वहां उपस्थित कुछ लोगों ने सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सुप्तावस्था में पड़ी चील को अपने कब्जे में ले कर उसका प्राथमिक उपचार दिया लेकिन फिर भी चील की हालत में सुधार नहीं हुआ। अंतत: चील को कूलर पंखे के सामने हवा में रखा लगभग बारह बजे चील को होश आ गया और वह उछलने लगी। उसे स्वस्थ्य होता देख श्री दुबे ने पक्षी को तिलवारा के पास जंगल में छोड़ दिया।