शहडोल। जिले में पांच दिन से लापता युवती का शव संदिग्ध अवस्था में सोन नदी में उतरता हुआ मिला है। युवती ब्यौहारी में रहकर मास्टर ट्रेनर का कार्य करती थी। पांच दिन से वह घर से अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने ब्यौहारी थाने में केस दर्ज कराया था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की थी। पांच दिन बाद युवती का शव देवलौंद थाना क्षेत्र के चचाई गांव में स्थित सोन नदी में मिला है। थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने नदी के किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया और पहचान के प्रयास शुरू किए। कुछ घंटे बाद युवती की पहचान रीना द्विवेदी जिला उमरिया थाना पाली के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि रीना ब्यौहारी में रहकर मास्टर ट्रेनर का कार्य करती थी, बीते दिनों वह लापता हो गई थी, परिजनों की शिकायत पर उसकी तलाश की जा रही थी। चचाई गांव में स्थित सोन नदी में उसका शव मिला है। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर उसके शव नदी में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You May Like
-
8 months ago
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया
-
7 months ago
चीन: धोखाधड़ी के आराेप में 3,350 लोग गिरफ्तार
-
3 months ago
यादव ने कलाम को किया नमन