कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमोह.कटनी-बीना रेलवे सेक्शन के रेल्वे स्टेशन घटेरा में शुक्रवार की सुबह कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई.जिसे घटेरा स्टेशन में अप रूट की मील लाइन पर खड़ा किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और आग को बुझाने दिन भर प्रयास किए गए.जिसमें पटेरा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड व दमोह की फाइव ब्रिगेड घटेरा पहुंची, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका. जानकारी के अनुसार कटनी से बीना की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी क्रं. 22031912725 यह मालगाड़ी सिंगरोली से झांसी जा रही थी.आग लगने की सूचना गाड़ी के पायलट और गार्ड को रेल्वे स्टेशन सागोनी से दी गई. इसके बाद मालगाड़ी को घटेरा रेलवे स्टेशन के अप रूप की मील लाइन पर खड़ा किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई. जिसके बाद आरपीएफ दमोह व टीआरडी की टीम घटेरा पहुंची. मालगाड़ी के एक बोगी भरे कोयले में अंदर आग लगी हुई थी, जिसके कारण बोगी से धुआं निकल रहा था. आग को बुझाने पटेरा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड घटेरा पहुंची और बोगी के अंदर लगी आग को बुझाने फायर ब्रिगेड से पानी डाला गया. लेकिन पटेरा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड में मात्र 3000 लीटर पानी होने के और पाइप की लंबाई कम होने ओर पाइप बीच में फूटा होने के कारण पानी सीधे मालगाड़ी की बोगी में नहीं पहुंचा और आग बुझाने में तीन हजार लीडर पानी ना काफी साबित हुआ. जिसके बाद आग पर काबू करने दमोह से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेडी का पानी सफलाई करने बाली गैर खराब होने के कारण आग पर शाम 5 बजे तक काबू नहीं पाया गया. जिसके बाद दमोह की हटा से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेट घटेरा नही पहुंची थी. दमोह आरपीएफ थाना प्रभारी जे.डी. मिश्रा सहित टीआरडी विभाग की टीम लगातार ही मालगाड़ी की बोगी में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी थे.

 

इनका कहना है..

मालगाड़ी की बोगी में लगी आग देर शाम तक बुझा दी गई यह मालगाड़ी सिंगरोली से झांसी जा रही थी.

*जेएस मीना,रेलवे यात्रायात निरीक्षक दमोह*

Next Post

उत्तरी भाग में मिट्टी खुदाई का काम शुरू किया

Fri Jun 14 , 2024
भोजशाला में एएसआई का सर्वे जारी कागजी कार्रवाई पर भी टीम का फोकस इंदौर. केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला सर्वेक्षण चल रहा है. आज सर्वे का 85वां दिन था. तीन माह का समय पूरा हो जाएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में एएसआई की टीम को सर्वे की […]

You May Like