मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी,अली फजल और विजय वर्मा की आने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

मिर्जापुर 3 के ट्रेलर की शुरुआत रतिशंकर शुक्ला, स्वीटी और मुन्ना भैया की मौत से होती है।
इसके बाद ट्रेलर में खूब खून खराबा देखने को मिल रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है शरद शुक्ला ,गुड्डू पंडित से मिर्जापुर की गद्दी पर हड़पने के लिए खूब खून खराबा कर रहे हैं।
वीडियो में गुड्डू पंड़ित कह रहा है, ये मौका है लोगों को बताने की कालीन भैया गोन, गुड्डू पंडित ऑन।

ट्रेलर के आखिर में कालीन भैया की एंट्री भी होती नजर आ रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कालीन भैया कह रहे हैं, ये गद्दी और ये परंपरा बाबूजी और हमने बनाई थी।
अब वो करवाएंगे जो पूर्वांचल के इतिहास में अब तक नहीं हुआ।

ट्रेलर में ईशा तलवार और अंजुम शर्मा भी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं।

दोनों इस बार शो के सेंटर में दिख रहे हैं. वहीं, बीना त्रिपाठी का किरदार काफी ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ दिख रहा है।

ट्रेलर से लगता है कि बीना-गुड्डू से इम्प्रेस है, और गुड्डू बदले और मिर्जापुर पर राज करने के लिए कुछ भी करने को तैयार बैठा है।

पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रशिका दुग्गल स्टारर मिर्जापुर 3, 05 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Next Post

विरोध से बेपरवाह जीतू पटवारी अपनी टीम बनाने में लगे

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का हालांकि विरोध हो रहा है, लेकिन वो अपने विरोध से बेपरवाह हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने पिछले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनों जीतू पटवारी को फ्री हैंड दे दिया है. राहुल […]

You May Like