रसायन कारखाने मेे आग लगने से युवक की मौत, 12 झुलसे

अलवर, 25 जून (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित दवा और रसायन बनाने वाले कारखाने में मंगलवार शाम को आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी जबकि करीब 12 अन्य घायल गये।

घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा खैरथल तिजारा जिले अंतर्गत भिवाड़ी के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कारखाने में 50 कर्मचारी काम कर रहे थे।

कारखाने में आग लगने से अंदर धुआं हो गया। इससे एक कर्मचारी बेहोश हो गया और आग में बुरी तरह जल गया। उसे अन्य कर्मचारी पीछे के दरवाजे से निकालकर निजी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तिजारा के पुलिस उपाधीक्षक शिवराज ने बताया कारखाने में शाम 6:30 बजे आग लगी थी। कारखाने के सामने ही करीब 100 मीटर दूर खुशखेड़ा रीको फायर स्टेशन आफिस है। भिवाड़ी और तिजारा से भी दमकलों को बुलाया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

कारखाना चारों तरफ से बंद होने के कारण अंदर धुआं भर गया, जिससे दमकलकर्मी नाइट विजन डिवाइस के साथ जांच कर रहे हैं। मौके पर खुशखेड़ा एसएचओ वीरेंद्र सिंह सहित एडीएम अश्वनी के पंवार, एसडीएम सत्यनारायण मौजूद हैं। घायलों का खुशखेड़ा के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Next Post

मुंबई में होर्डिंग गिरने के मामले में आईपीएस अधिकारी निलंबित

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 25 जून (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस प्रमुख की अनुमति के बिना मुंबई के घाटकोपर में जानलेवा होर्डिंग लगाने की मंजूरी देने के आरोप में आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद को मंगलवार को निलंबित कर दिया। तेरह […]

You May Like