नयी दिल्ली (वार्ता) ब्रांडेड आईवियर उत्पादों का कारोबार करने वाली सन -डेज कंपनी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में विस्तार करते हुये अगले दो वर्षाें में पूरे देश में 100 स्टोर शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी की विपणन निदेशक निहारिका बिनानी ने यहां यह घोषणा करते हुये बताया कि अभी कंपनी के नौ स्टोर हैं और अगले दो वर्षाें में सौ स्टोर तक पहुंचाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि कंपनी के शोरूम में लग्जरी और स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण मिलता है। 60 से भी ज्यादा प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्रांडों की चुनिंदा और खास पेशकश के साथ चश्मों की एक अद्भुत रेंज जिसमें रे-बैन, प्राडा और गूची जैसे सर्वकालिक ब्रांड्स तो हैं ही, साथ ही आज के समय के ब्रांड्स कूबोरॉम और फिलिप प्लेन भी शामिल हैं के उत्पाद हैं। ये नया स्थान उन सभी चश्मा पसंद करने वालों के लिए एक ऐसी जगह है जहां शालीनता और बेहतरीन डिजाइन के बीच समन्वय देखने मिलेगा।
सन-डेज़ कंपनी के पीछे की सोच हिमालय ऑप्टिकल के चौथी पीढ़ी के निदेशक देवांश बिनानी की है, एक ऐसी कंपनी जो पिछले 85 सालों से इस उद्योग में है। उनके नेतृत्व में सन-डेज़ कंपनी ने अपनी समृद्ध विरासत को आज के समय की आधुनिक चश्मों की टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा है, जिससे वे दिल्ली को दे पाए हैं अतुलनीय लग्जरी और स्टाइल का उपहार।
हाई फैशन गॉगल्स के अलावा सन-डेज़ कंपनी नज़र के चश्में भी बनाती है, जो सहूलियत और बेहतरीन स्टाइल का समागम हैं। इस स्टोर पर स्पोर्ट्स सनग्लासेस की भी एक विस्तृत रेंज है, जिसमें माउई जिम और ओकले जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो खिलाड़ियों और आउटडोर रोमांचकारियों की आँखों को बचाव देने के साथ ही, बेहतर प्रदर्शन करने में भी मदद करते हैं।