भोपाल में मस्जिदों को लेकर टकराव गहराया, वक्फ बोर्ड पहुंचा हाईकोर्ट

भोपाल। राजधानी में बड़े तालाब के एफटीएल क्षेत्र में स्थित दो मस्जिदों दिलकश मस्जिद और मोहम्मदी (भदभदा) मस्जिद को हटाने के आदेश ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि ये धार्मिक स्थल जलाशय के संरक्षित क्षेत्र में बने हैं, इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है। लेकिन इस आदेश के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने तीखा विरोध जताया है। उनका कहना है कि मस्जिदें वर्षों पुरानी हैं और इन्हें हटाने का निर्णय धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आदेश पर अमल हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

इधर, हिंदू संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। उनका दावा है कि तालाब के संरक्षण और नियमों का पालन सर्वोपरि है, इसलिए यदि मस्जिदों को बचाने की कोशिश की गई तो वे बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। इस टकराव ने शहर का माहौल गर्मा दिया है।

मामला अब न्यायालय तक पहुंच चुका है। वक्फ बोर्ड ने प्रशासनिक आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। कोर्ट में सुनवाई के बाद ही यह तय होगा कि इन मस्जिदों का भविष्य क्या होगा। फिलहाल, दोनों पक्षों की बयानबाजी और चेतावनियों ने राजधानी में तनाव पैदा कर दिया है।

Next Post

बिजली गुल होने के बाद मुंबई मोनोरेल फंसी, 582 यात्रियों को बचाया गया

Tue Aug 19 , 2025
मुंबई, 19 अगस्त (वार्ता) भारी बारिश के बीच बिजली गुल होने के बाद लगभग दो घंटे तक फंसी रही मुंबई मोनोरेल की खिड़की तोड़कर उसमें सवार 582 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बचाव दल ने पहले मैसूर कॉलोनी के पास कई फीट […]

You May Like