केबिनेट बैठक की तैयारी को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा

खरगोन, 16 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 24 जनवरी को महेश्वर में केबिनेट की बैठक के सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी परिप्रेक्ष्य में सांसद गजेंद्र पटेल की उपस्थिति में महेश्वर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में केबिनेट बैठक के दौरान मंत्रीगणों के आगमन, सुरक्षा, वाहन पार्किंग, ठहरने की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि 24 जनवरी को प्रदेश मंत्री मण्डल के सभी सदस्य महेश्वर में केबिनेट बैठक के लिए उपस्थित रहेंगें। 24 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री मण्डल के सदस्य महेश्वर किले में देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा इसके पश्चात अहिल्या घाट पर मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना करेंगे। इसके पश्चात नर्मदा रिट्रिट में केबिनेट की बैठक आयोजित होगी।
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मण्डलेश्वर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. यादव मण्डलेश्वर में माधव आश्रम न्यास गौशाला भी जाएंगे।
इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सांसद और विधायक के साथ महेश्वर किला, अहिल्या घाट एवं मण्डलेश्वर में आयोजित होने वाले जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में खरगोन के विधायक बालकृष्ण पाटीदार, महेश्वर के विधायक राजकुमार मेव, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, नगर पालिका अध्यक्ष महेश्वर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

पटेल ने योजना के तहत बने आवास में सहरिया आदिवासियों को गृह प्रवेश कराया

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय सहरिया समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। श्री पटेल ने आज जिले के पहरी के बूढ़दा […]

You May Like