सूत्रों के अनुसार, इंदौर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, गुना, मक्सी, अशोक नगर, शाजापुर और शुजालपुर में सक्रिय चोरों और लुटेरों को पकड़ने के लिए पिछले दिनों अभियान चलाया गया था, जिसमें 15 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया.
जीआरपी एसपी संतोष सिंह कोरी ने बताया कि ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, आठ इनामी लुटेरे ऐसे हैं जो वारदात कर दूसरे राज्यों में फरार हो गए. पुलिस अब सीडीआर कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान कर रही है