काबुल 24 जून (वार्ता) अफगानिस्तान में पक्तिया प्रांत के एक गांव में रविवार की देर रात भूस्खलन से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी है।
सरकारी मीडिया बख्तर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जनीखाइल जिले के जकाओरगोर गांव में कल रात भूस्खलन होने से एक रिहायशी घर मलबे में दब गया। घटना में कम से कम सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
अफगानिस्तान के दूरदराज के इलाकों में लोग ज्यादातर मिट्टी के घरों में रहते हैं। ऐसे इलाकों में बारिश, हिमपात और भूकंप की आपदाओं के समय ऐसे घरों में रहने वाले लोगों को जानमाल का बहुत नुकसान होता है।