नवभारत न्यूज
खंडवा। पहली लाइन की वरिष्ठ महिला अधिकारी टारगेट बन रही हैं। देसी कट्टे से अफसर पर फायरिंग के बाद अब एक आईएएस महिला अफसर के साथ साइबर क्र ाइम हो गया। निकिता मंडलोई नई आईएएस हैं। उन्हें जनपद खंडवा में सीईओ का प्रभार दिया है। तेज-तर्रार इस अफसर के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बन गया।
यह एकाउंट बनाने वालों ने उनके नाम से लोगों को मैसेज कर दिए। इतना ही नहीं, एक बीमार बच्ची का इलाज कराने को लेकर पैसे की भी मांगे। इस सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही कई और आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बना दिए। इन पोस्ट्स को री-पोस्ट कर, इसे सच की तरह दिखाने की कोशिश की।
पुलिस से की शिकायत
खंडवा जनपद पंचायत की सीईओ निकिता मंडलोई के नाम से अकाउंट बनाए गए। इसमें महिला सीईओ के फोटो डालकर के लोगों से आर्थिक मदद मांग ली। मामला सामने आने के बाद से परेशान जनपद पंचायत की सीईओ निकिता मंडलोई ने खंडवा पुलिस से भी शिकायत की है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि,वे इस तरह के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का हिस्सा ना बनें और ना हीं किसी तरह की कोई राशि उनके खाते में जमा करें।
पुराने फोटोग्राफ लगाए
निकिता मंडलोई ने बताया कि, ट्विटर और फेसबुक पर उनके नाम से फेक आईडी बनाई गई हैं। जिसमें उनके कुछ पुराने फोटोग्राफ्स और ऑफिस के फोटोग्राफ को लेकर के कंटिन्यू कुछ पोस्ट डाली जा रही हैं, और उसमें फॉलोअर्स बढ़ाए जा रहे हैं।
लोगों को मैसेज भी किए जा रहे हैं, और एक गूगल पे का नंबर और यूपीआईआईडी भी सर्कुलेट की जा रही है, जिसमें एक बीमार बच्ची को इलाज की आवश्यकता बोल कर के पैसे लेने की कोशिश की जा रही है।
ट्विटर हेडक्वार्टर को शिकायत
खंडवा जनपद सीईओ ने बताया कि इसको लेकर कई जगह से उन्हें मैसेज भी आए हैं, और उनके संज्ञान में आने पर इसको लेकर पहले भी उन्होंने इसकी रिपोर्ट कराई थी। अभी साइबर एक्सपर्ट की तरफ से ट्विटर हेड क्वार्टर को भी इसकी जानकारी दी गई है। यही नहीं, इस अकाउंट के अलावा और भी कई सारे आईएएस और आईपीएस के अकाउंट हैं, जो उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर फेक आईडी बनाई हुई है, और उनके जरिए आपस में कई सारी पोस्टों को रिपोस्ट करके यह सब दिखाया जा रहा है कि वे सभी सच हैं,जबकि ऐसा नहीं है।