अजगर ने लोगों के देखते देखते सियार को निगला

नवभारत,तेंदूखेड़ा/दमोह. नगर से पांच किलोमीटर दूर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोड़ी मे धान के खेत मे अजगर ने सियार को निगल लिया. जिसका वीडियो वायरल होते ही देखने वालो का हुजूम लग गया, जानकारी लगने पर घटनास्थल पहुंचे वनकर्मियों ने भीड़ को अज़गर से दूर किया. अजगर ने सियार को निगल कर वही बैठा है. वनकर्मियों ने बताया की जहा अजगर बैठा है, वहां घुटनो तक पानी भरा हुआ है,कुछ घंटो बाद अजगर जब चलने रेगने लायक होगा, तभी अजगर को पकड़ कर जंगल मे छोडेंगे।

इनका कहना है…

भोड़ी हार में एक 12 फीट लम्बे अजगर ने सियार को निगल लिया. वनकर्मी अजगर पर नजर रखे है, जैसे ही अजगर चलने फिरने की कोशिश कर पानी से एक दो फुट आगे आएगा, उसका रैस्कू कर जंगल मे छोड़ा जाएगा.

*श्रृष्टि जैन, रेंजर वन परीक्षेत्र तेंदूखेड़ा*

Next Post

चीनी लहसुन के आयात पर रोक लगाई जाए, पुलिस व खाद्य औषधि अमला सतर्क रहे

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पत्र के माध्यम से सांसद गुप्ता ने व्यापारियों एवं अन्य अधिकारियो को सतर्क रहने की सलाह दी सांसद गुप्ता ने मंदसौर, नीमच व रतलाम कलेक्टर से की चर्चा एवं पत्र भी सौंपा मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता […]

You May Like