कलेक्टर ने निर्माणाधीन सिविल लाइन पार्क का किया निरीक्षण

शेष अपूर्ण कार्यों को 15 अगस्त से पूर्व पूरे करने के दिए निर्देश

नवभारत न्यूज

रीवा, 24 जुलाई, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माणाधीन सिविल लाइन पार्क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष अपूर्ण कार्यों को 15 अगस्त से पूर्व पूरा कराएं ताकि स्वतंत्रता दिवस अवसर पर इसको लोकार्पित कराया जा सके.

कलेक्टर ने सिविल लाइन पार्क में पेवर लगाने के शेष कार्यों, फब्बारा निर्माण कार्य, बच्चों के लिए प्ले एरिया, शौचालय निर्माण कार्य तथा शेष रह गए प्लांटेशन कार्य को तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने सिविल लाइन पार्क में निर्माणाधीन चौपाटी की दुकानों के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर इसे नियत समय में पूर्ण कराएं तथा दुकानों के सामने पेवर लगाने का कार्य भी कराएं. कलेक्टर ने पार्क के सामने पार्किंग एरिया में पेवर ब्लाक लगाने तथा प्लांटर में पौधे रोपित कर पार्किंग क्षेत्र का कार्य भी 15 अगस्त से पूर्व पूर्ण कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया. कलेक्टर ने सिविल लाइन में बनाए जाने वाले सी टाइप, एफ टाइप एवं ई टाइप आवासों का तत्काल ले आउट दिलाकर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड को दिए. इस अवसर पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिविल लाइन में सडक़ के किनारे वृक्षारोपण कराएं. निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री व्हीएस बुंदेला सहित हाउसिंग बोर्ड एवं नगर निगम के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Next Post

चांदीपुरा वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु एडवायजरी जारी करने का किया अनुरोध

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में चांदीपुरा वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अधीनस्थ अमले को शीघ्र एडवायजरी […]

You May Like