बारिश में खनिज अधिकारी दल के साथ रविवार रात में निकले गस्त पर 1 जेसीबी को अवैध उत्खनन करते पकडा

 

जिला खनिज अधिकारी ने की वृहद कार्यवाही

 

खरगोन. खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चौहान अपने दल के साथ रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि बारिश में मुरम का अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी पर कार्यवाही की। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन परिवहन पर सख्ती से करवायी के निर्देश उपरांत रविवार की रात्रि में मुखबिर से प्राप्त खबर अनुसार लगभग रात्री 12 बजे कसरावद के ग्राम अवल्या में सरकारी बेड़ी पर जेसीबी से मुरम का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर के माध्यम से कही और ले का रहे है खनिज अधिकारी ने मौका स्थल पर लगभग रात्रि 02:30 तत्काल अपनी टीम के साथ बारिश में दबिश दी मौके पर एक जेसीबी बिना नंबर की मुरम का उत्खनन कर ट्रैक्टरों में भर रही थी जैसे ही टीम जेसीबी के पास पहुँची ट्रेक्टर वहाँ से भाग निकले तथा जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी को भगाने की कोशिश कर रहा था पर पहले ही पकड़ा गया तथा जेसीबी को पुलिस थाना कसरावद की अभिरक्षा में खड़ा करवाया तथा अवैध उत्खननकर्ता के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Next Post

मुख्यमंत्री की घोषणा हवा में, खुलेआम चल रहे आहते

Mon Jun 24 , 2024
नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भोजनालय के नाम पर चल रहे आहते चुप्पी साधे बैठा आबकारी विभाग छिंदवाड़ा/परासिया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आबकारी नीति पर एम पी सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए देश के ग्रह मंत्री की उपस्थिति में कहा था की अब मध्यप्रदेश की किसी भी शराब […]

You May Like