मंहगे शौक और अपने खर्चे के लिये चोरी करता था मोटर साइकल आधा दर्जन मोटर साइकल बरामद


नवभारत न्यूज
रीवा, 17 मई, समान थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से आधा दर्जन मोटर साइकल बरामद की गई है. अपने मंहगे शौक और खर्चे को पूरा करने के लिये मोटर साइकल चोरी करता था. आरोपी ने कई चौकाने वाले खुलासे भी किये है. आरोपी ने शहर के अलावा मनगवां क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल लेकर घूम रहा है, जिसे घोराबन्दी कर पकडा गया. जिसने पूछने पर अपना नाम कृष्णाजी रजक उर्फ कान्हा रजक पिता सुरेश कुमार रजक उम्र 22 वर्ष निवासी तुलसी नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना विश्वविद्यालय बताया. जिससे विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मै अपने शौक एवं खर्चे पूरे करने के लिये मोटरसायकल चोरी करता हूँ. मेरे पास से जो एचएफ डिलक्स मोटरसायकल मिली है वो मैने करीबन एक हफ्ते पहले नेहरू नगर ज्योती स्कूल के पीछे से सुबह 06.00 बजे के करीब चोरी किया था, जिसकी नंबर प्लेट मैने खोलकर रास्ते मे कहीं फेंक दिया था इसके दो तीन दिन बाद मैने नेहरू नगर से एक लाल रंग की पैशन गाड़ी चोरी किया था जिसको मैने अपने घर के पास मैदान मे झाड़ी के पीछे छुपाकर रखा है उसकी नंबर प्लेट भी मैने फेंक दी है, उसी दिन मैने मनगवां से लाल रंग की हीरो पैशन मोटरसायकल मनगवां बस्ती के मलकपुर तालाब के पास से चोरी किया हूँ. मैने करीबन 6 दिन पहले ढ़ेकहा के पास से एक स्पलेन्डर प्रो मोटरसायकल चोरी किया था एवं 01 गाडी मुझे नही मालूम की मैने कहा से चोरी किया था तथा मैने करीबन 02 साल पहले भी आदर्श हास्पिटल संजय नगर के पास से नीले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल चोरी किया था. आरोपी की निशानदेही पर आरोपी व्दारा अपने घर के पास मैदान मे झाडिय़ों मे छिपाकर रखी गई 05 मोटर सायकल एवं खुद के पास उपयोग की जा रही एक मोटर सायकल कुल 06 नग मोटर सायकल बरामद की गयी है, आरोपी व्दारा उपरोक्त जप्त सुदा मोटरसायकले थाना मनगवां, थाना सिविल लाईन एवं थाना समान के अलग अलग स्थानों से चोरी किया है. पूंछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से जेल भेज दिया गया.

Next Post

मानवाधिकार के पांच मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश में मानव अधिकार उल्लंधन के पांच मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आयोग ने राजधानी […]

You May Like

मनोरंजन