नई दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने नई दिल्ली में आज एक शानदार समारोह में अपने बेहतरीन संयंत्रों, इकाइयों और कर्मचारियों को कॉर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 और 2024 से नवाजा।
सेल ने मंगलवार को बताया कि इस्को और बोकारो इस्पात संयंत्रों ने क्रमशः 2022-23 और 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र का खिताब जीता जबकि रांची की सेट और एमटीआई इकाइयों को गैर-एकीकृत श्रेणी में शीर्ष सम्मान मिला। 11 श्रेणियों में 25 कर्मचारियों को उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में शुरू हुए ये पुरस्कार लाभप्रदता, नवाचार और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं। सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ यह आयोजन कंपनी की प्रतिबद्धता और कर्मचारी प्रेरणा का प्रतीक बना।