चीनी लहसुन के आयात पर रोक लगाई जाए, पुलिस व खाद्य औषधि अमला सतर्क रहे

पत्र के माध्यम से सांसद गुप्ता ने व्यापारियों एवं अन्य अधिकारियो को सतर्क रहने की सलाह दी

सांसद गुप्ता ने मंदसौर, नीमच व रतलाम कलेक्टर से की चर्चा एवं पत्र भी सौंपा

मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने अवैध चीनी लहसुन के आयात पर रोक लगाने और उचित कार्रवाई करने को लेकर मंदसौर, नीमच व रतलाम के जिला अधिकारियों से चर्चा की एवं इस विषय को सभी संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेने की बात कही।

सांसद गुप्ता ने कहा कि संसदीय क्षेत्र लहसुन उत्पादन में अग्रणी है, और यहाँ की कृषि उपज मंडीयो एवं होलसेल रिटेल सब्जी मंडीयो में बड़ी मात्रा में लहसुन की आवक होती है ऐसे में अमानक चीनी लहसुन का बाजार में आना बड़ा चिंताजनक विषय है। चूंकि मंदसौर संसदीय क्षेत्र लहसुन उत्पादन के अंदर देश में सबसे अग्रणी है। यहां से देश की तमाम मंडियों के साथ-साथ ही विदेशों में भी बड़ी मात्रा में निर्यात किया जाता है। ऐसे में चाइना लहसुन के बाजारों में आने से ना सिर्फ कृषि उत्पादन में फर्क पडेगा बल्कि व्यापारी वर्ग को भी नुकसान उठाना पड़ेगा।

सांसद गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार द्वारा लगातार भारतीय लहसुन को विश्व में निर्यात हेतु भारतीय किसान और व्यापारियों को प्रोत्साहित किया है और उसके लिए कठोर रणनीति भी बनाई है जिसके फलस्वरूप भारत लहसुन निर्यात में 245 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 2023 में रिकॉर्ड 30 मिलियन डॉलर तक पहुच गई है। इस रिकार्ड वृद्धि में संसदीय क्षेत्र का योगदान भी अहम है। सांसद गुप्ता ने कलेक्टर से यह भी आग्रह किया कि संबंधित अधिकारी सर्तकता बरते। उन्हाने कहा कि क्षेत्र का खाध्य विभाग का अमला कृषि उपज मंडी समितियां व पुलिस प्रशासन अमानक लहसुन को जप्त करने, नष्ट करने, सजा दिलवाने व मंडीयो या क्रय विक्रय के प्रत्येक क्षेत्र में अमानक लहसुन हटाने हेतु प्रयत्नशील रहने के साथ ही अतिरिक्त सतर्कता बरते। साथ ही ऐसे में अमानक चीनी लहसुन सामान्य उपभोक्ता पहचान सके ऐसे बोर्ड फ्लेक्स लगाकर जानकारी उपलब्ध कराई जावे ।

स्वास्थ्य पर विपरीत असर न हो इस हेतु प्रचार करें

संसद गुप्ता ने कहा कि दुर्भाग्य से चाइना की लहसुन में उत्पादन बढ़ाने हेतु मेटल, लेड, क्लोरिन जैसे घटक अमानक केमिकल का उपयोग करके मनुष्य की जान लेने जैसे गंभीर अपराध कारीत हो रहे है यह सर्व विदित है की फलो एवं सब्जियों में हानिकारक केमिकल के ज्यादा उपयोग से मनुष्य के लीवर, किडनी जैसे घातक रोग जन्म लेते है एवं पाचन तंत्र पूर्णतया खराब होता है हाल ही में अमेरिकी सीनेटर ने अपने एक पत्र में विदेश में उगे लहसुन गुणवत्ता को लेकर जनता के स्वास्थ्य के प्रति चिंताए जाहिर की है जो एक गंभीर विषय है जिसका सीधा इशारा ख़ास तोर पर कम्युनिस्ट चीन में उगाया गया लहसुन को किया गया है इसके विपरीत भारत के किसान घातक रसायनों का उपयोग उत्पादन बढ़ाने हेतु नहीं करते है जिससे विदेशों का भारतीय लहसुन पर भरोसा बढ़ा है।

Next Post

अपहरण का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना। नागोद थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार पांच हजार रुपए के इनामी अरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 26 मई को पीडि़ता ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 25 मई की रात करीब […]

You May Like