मीडियाकर्मी के साथ गालीगलौच करना रेत चालक को पड़ा भारी

कोतवाली बैढ़न में चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध
सिंगरौली : आज दिन मंगलवार की सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच एक मीडियाकर्मी नो इन्ट्री जोन में खड़े वाहनों का फोटो खीच वीडियो बना रहा था। तभी एक रेत से भरे चालक ने मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता करते हुये अश£ील गालीगलौच कर जान से मारे की धमकी एवं मोबाईल लूटने का प्रयास करने लगा। जहां पीड़ित मीडियाकर्मी एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। अंतत: कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर डम्फर चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध की है।

दरअसल बीती रात तकरीबन 12 बजे एक हाईवा वाहन चालक ने गनियारी के आदर्श जीनियस स्कूल के सामने बाईक सवार युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। आरोप है कि रेत से भरे हाईवा वाहन के चालक ने इस घटना का अंजाम दिया। आज सुबह एक मीडियाकर्मी नो इन्ट्री जोन गनियारी पहुंच सड़क के किनारे खड़े वाहनों का फोटो खीच वीडियो बना रहे थे तभी रेत से भरे डम्फर वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 1671 विकास ट्रांसपोर्ट बिलौंजी के चालक ने मीडियाकर्मी पर भड़क अश£ील गालियां एवं वाहन से कुचलकर जान से मारने की धमकी देते हुये मोबाईल छिनने का हर सम्भव प्रयास किया।

मीडियाकर्मी विरोध करने लगा तो वह और तैश में आ गया। इसकी लिखित शिकायत मीडियाकर्मी ने कोतवाली बैढ़न में किया। जहां पुलिस ने आरोपी रेत उम्फर चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296 एवं 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है। वही फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई किये जाने पर म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ सिंगरौली ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते तथा कोतवाली टीआई अशोक सिंह परिहार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Next Post

एनसीएल ग्राउंड में बायो मेडिल वेस्ट को किया आग के हवाले

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अमला बेसूध, जानवर तक के लिए है बायो मेडिकल वेस्ट जानलेवा सिंगरौली : जिला मुख्यालय बैढ़न सहित नगर व कस्बों में बायो मेडिकल वेस्ट को नालियों, सड़क के किनारे व कचरे के ढेर पर […]

You May Like