मौनी रॉय को गहनों में सबसे ज़्यादा पसंद है पोल्की ब्रेसलेट

नयी दिल्ली, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपनी पहली कमाई से अपने लिये पोल्की ब्रेसलेट खरीदी थी, जो उनकी पसंदीदा गहनों में से एक है।

मौनी रॉय ने आज यहां सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के रिटेल स्टोर के उद्घाटन पर बताया कि उन्होंने सबसे पहले अपनी कमाई से पोल्की ब्रासलेट खरीदी थी, जो उनके लिये बेहद ख़ास है और उनके पसंदीदा गहनों में से एक है। उन्होंने बताया कि चूंकि वह बंगाली परिवार से हैं तो गहनों के लिये उनकी पसंद और गहना पहनने का उनका शौक उन्हें विरासत में मिला है।

मौनी रॉय ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गहनों का शौक रहा है, मौनी रॉय त्योहारों पर ऐसे गहने पहनना पसंद करती हैं जिनसे उनकी ख़ास यादें जुडी हैं। उन्होंने कहा कि इस कड़वा चौथ पर भी उन्होंने अपनी मां, सासु मां और पति के द्वारा तोहफे में दिये हुये कुछ ख़ास गहनों को मिक्स करके पहना था।

Next Post

तीसरी बार टॉप टेन में भोपाल का मॉडल स्कूल

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन