बंगलादेश के तीन विकेट झटकर दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़

मीरपुर 22 अक्टूबर (वार्ता) काइल वेरेन (114) और वियान मुल्डर (54) रनों की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 308 के स्कोर के साथ 202 रन की बढ़त साथ बंगलादेश के दूसरी पारी में 101 रन पर तीन विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली हैं।
दक्षिण अफ्रीका 308 के स्कोर पर रोकने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में कगिसो रबड़ा ने शादमान इस्लाम (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोमिनुल हक (शून्य) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान नजमुल शान्तो ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 19वें ओवर में केशव महाराज ने शांन्तो को (23) रन पर पगबाधा आउट कर दिया।
दिन का खेल खराब रोशनी के कारण रोके जाने पर बंगलादेश ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 101 रन बना लिये है। हालांकि वह अभी पहली पारी के आधार 101 रन पीछे है। महमुदुल हसन जॉय (नाबाद 38) और मुशफिकुर रहीम (नाबाद 31) क्रीज पर मौजूद थे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। केशव महाराज को एक विकेट मिला।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आज कल के छह विकेट पर 140 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। 227 के स्कोर पर वियान मुल्डर के रूप में दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा। इसी स्कोर पर केशव महाराज भी आउट कर पवेलियन लौट गये। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी की शुरुआत भी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही। मेहमान टीम ने भी 108 रन पर अपने आठ विकेट गवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन (114) और वियान मुडलर (54) के बीच हुई 119 रनों की साझेदारी की। इसके बाद वेरेन और डेन पीट के बीच नौवें विकेट के लिये हुए 63 रन की साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 88.4ओवर में 308 रन पर सिमट गई।
बंगलादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट लिये। हसन महमूद को तीन विकेट मिले। मेहदी हसन मिराज ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश की पहली पारी को 106 रन के स्कोर पर समेट दिया था।

Next Post

चोटिल ओसाका हांगकांग ओपन से हटीं

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हांगकांग, 22 अक्टूबर (वार्ता) चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने चोट के कारण हांगकांग ओपन टेनिस चैंपियनशिप से हटने की घोषणा की है हांगकांग, चीन टेनिस संघ (एचकेसीटीए) ने सोमवार को जारी […]

You May Like