भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने इस वित्तीय वर्ष के चार माह में 17 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया है।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पमरे के वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के समन्वय से रेलवे द्वारा गुड्स लोडिंग को बढ़ाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष के चार माह में कुल 17.57 मिलियन टन माल लदान किया है। जुलाई माह में 03.72 मिलियन टन माल लदान किया गया है।
उन्हाेंने बताया कि माल यातायात बढ़ाने के लिए पमरे के तीनों मंडलों द्वारा फ्रेट लोडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही मुख्यालय और तीनों मंडलों पर मालभाड़ा व्यापारियों के साथ समन्वय बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है। माल यातायात को बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा मालभाड़ा व्यापारियों को कई तरह की रियायतें, छूट एवं अन्य सुविधाएँ भी दी जा रही हैं। मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा भी दिया गया है।