किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक 

-रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम रैदुअरिया में हुई घटना

नवभारत न्यूज

रामपुर नैकिन 20नवम्बर। जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रैदुअरिया में एक किराने की दुकान में बुधवार सुबह करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। आग ने इतनी भीषण स्थिति पैदा कर दी कि आसपास के लोग आग बुझाने की पूरी कोशिश करने के बावजूद उसे काबू नहीं कर पाए।जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के समय पीड़ित व्यवसाई सुखलाल गुप्ता निवासी रैदुअरिया अपने घर में थे। जैसे ही उन्होंने आग की लपटों को देखा, आसपास के लोगों को सूचित किया। स्थानीय लोग तुरंत आग बुझाने का प्रयास करने पहुंचे लेकिन आग की भयावहता के चलते उनके हाथ कुछ नहीं लगा। दुकान में रखा लगभग 2 लाख 53 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी।यह घटना न केवल पीड़ित परिवार के लिए एक बड़े संकट का कारण बनी बल्कि आसपास के गांवों में भी चिंता का विषय बन गई। आग के कारणों की जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। उधर चौकी प्रभारी पिपरांव शेषमणि मिश्रा ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।

 

घटनास्थल में पहुंचे विधायक अजय सिंह राहुल-

 

हादसे के बाद दोपहर करीब 2 बजे क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह राहुल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित सुखलाल गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि वे मामले की पूरी जांच करवाएंगे और अगर मुआवजे का कोई प्रावधान है तो सरकार उसकी कार्रवाई करेगी।

Next Post

स्नातक के विद्यार्थियों का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सीधी 20 नवम्बर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में 18.11.2024 को महाविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम मे प्राचार्य डॉ.पी.के.सिंह के मुख्य आतिथ्य में नई शिक्षा नीति 2020 के एक दिवसीय […]

You May Like