देवकठार नाला पर ढाई साल से पुलिया का कार्य निर्माणाधीन, बजट का रोना

देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरका के महकमखाड़ी टोला का मामला, पंचायत उदासीन

सिंगरौली:जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत बरका अंतर्गत महकमखाड़ी टोला के देवकठार नाले पर करीब ढाई साल से पुलिया का निर्माणकार्य पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन ढाई साल में भी पुलिया का कार्य अधूरा होने से पंचायत के ग्रामीणों में धीरे-धीरे नाराजगी बढ़ने लगी है।ग्राम पंचायत बकरा के महकमखाड़ी टोला के ग्रामीणों ने बताया कि देवकठार नाला पर ढाई साल से पुलिया का निर्माणकार्य पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है। किन्तु आधा अधूरा कार्य कराया जाकर पंचायत अब बजट का अभाव बताते हुये कार्य करने से हाथ खड़े कर दिया।

ग्रामीणों ने आगे बताया कि उपयंत्री एवं पंचायत के पदाधिकारी आपस में तालमेल बनाकर निर्माणाधीन पुलिया के कार्य में जमकर खेला करते हुये राशि में बंदरबांट किया है। उक्त पुलिया कमीशनखोरी की भेंट में चढ़ गई है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि यदि पंचायत के पास बजट नही था तो कार्य क्यो आरम्भ कराया गया? पंचायत में अन्य कार्य भी हो रहे हैं। तो उसके लिए बजट कहां से आ रहा है। कहीं न कहीं इस कार्य में खेला हुआ है। जिसका खामियाजा इस क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
आधा दर्जन गांव के लोगों में निराशा, प्रशासन उदासीन
प्रदेश की भाजपा सरकार विकास का खूब ढीढोरा पीट रही है। विकास अपने आप में देवकठार नाला का पुल बया कर रहा है। यहां के ग्रामीणों के अनुसार पुल के बन जाने से पिपरी, पिपरखाड़, चुरवाही, नयाटोला, दरबारी टोला, मातरखाड़ी सहित कई गांव के लोगों के लिए यह पुलिया आवागमन के दृष्टि से सुविधाजनक था। इस पुलिया के न बनने से उक्त गांव को बरका आने के लिए दो से तीन किलोमीटर पुरानी देवसर मार्ग से होकर आना-जाना पड़ता है। कहीं न कहीं प्रशासन के उदासीनता का परिणाम है।

Next Post

भारत सरकार जीरो डोजर बच्चों को लेकर है गंभीर: प्रफुल्ल

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीटीएफआई की बैठक में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सिंगरौली :कलेक्ट्रोरेट सभागार में आज दिन सोमवार को कलेक्टर की मौजूदगी में डीटीएफआई की बैठक में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि में हिस्सा लेकर भारत सरकार के द्वारा जीरों डोजर बच्चों को […]

You May Like