नवभारत न्यूज
दमोह. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिनांक 16 दिसम्बर को प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय दमोह में पत्रकार वार्ता का आयोजन गुरुवार दोपहर किया गया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए देवरी जिला सागर के पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जनहित के मुद्दो और जनता की आवाज बुलंद करने 16 दिसंबर को कांग्रेस का प्रदेश व्यापा विधानसभा घेराव किया जायेगा. जिसके जिले की कितनी भागेदारी रहेगी, उसी तारतम्य में यह पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि पूरे जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है और हमारा प्रयास रहेगा कि सर्वाधिक भागेदारी दमोह की हो. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, आशीष पटेल, रामकुमार पारोचे, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रदीप पटेल, कमला निषाद, पप्पू कसोटया, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, अभिषेक यादव, मंजीत यादव ने भी पूर्व विधायक को आस्वस्त करते हुए कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने हजार बादे किये है, किन्तु एक साल बाद भी म.प्र. की भाजपा सरकार की प्रत्येक मोर्चा पर विफल हो रही है. किसानों महिलाओं युवा की स्थिति जस की तस बनी हुई. महगांई पर किसी भी प्रकार का अंकुश भाजपा सरकार नहीं लगा पाई. इस अवसर पर दिनेश रैकवार, डी.पी. पटेल, रफीक खान, बसंत कुशवाहा, मुकेश रोहितास, अरूण दुबे, अजय जाटव, रियाज खान गजराज सिंह समेत अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही.