फेड के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार

मुंबई 16 सितंबर (वार्ता) फेड रिजर्व के ब्याज दर में सितंबर में कटौती शुरू करने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स, धातु, रियल्टी और पावर समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार चढ़ गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.84 अंक की तेजी के साथ 82,988.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.25 अंक बढ़कर 25,383.75 अंक हो गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,248.09 अंक और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 57,287.65 अंक पर बंद हुआ।इस दौरान बीएसई में कुल 4201 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2151 में तेजी जबकि 1957 में गिरावट रही वहीं 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 26 कंपनियां हरे जबकि शेष 24 लाल निशान पर रही।

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार बुधवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दर को लेकर होने वाले निर्णय पर केंद्रित होंगे, जो निकट भविष्य में बाजार के रुझान को प्रभावित कर सकती है। चार वर्षों में फेड द्वारा पहली बार ब्याज दर में कटौती निश्चित मानी जा रही है। केवल अनिश्चितता कटौती की सीमा को लेकर है, यानी कटौती 0.25 प्रतिशत होगी या 0.5 प्रतिशत। बाजार फेड के आर्थिक दृष्टिकोण पर बदलते हुए परिदृश्य को लेकर की गई टिप्पणी पर भी बारीकी से नजर रखेगा।

बीएसई के 14 समूहों में लिवाली का जोर रहा। इससे कमोडिटीज 0.25, सीडी 0.22, ऊर्जा 0.16, वित्तीय सेवाएं 0.05, हेल्थकेयर 0.14, इंडस्ट्रियल्स 0.33, यूटिलिटीज 1.97, बैंकिंग 0.49, कैपिटल गुड्स 0.56, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.49, धातु 0.65, तेल एवं गैस 0.19, पावर 1.93 और रियल्टी समूह के शेयर 0.52 प्रतिशत मजबूत रहे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08, जर्मनी का डैक्स 0.31, जापान का निक्केई 0.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत टूट गया। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत चढ़ गया।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 94 अंक की तेजी के साथ 82,985.33 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर से पहले 82,832.82 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 83,184.34 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 82,890.94 अंक के मुकाबले 0.12 प्रतिशत चढ़कर 82,988.78 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी 50 अंक बढ़कर 25,406.65 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,336.20 अंक के निचले जबकि 25,445.70 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,356.50 अंक की तुलना में 0.11 प्रतिशत उठकर 25,383.75 अंक हो गया।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एनटीपीसी 2.44, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.73, एलटी 1.35, एक्सिस बैंक 1.13, आईसीआईसीआई बैंक 0.94, नेस्ले इंडिया 0.72, कोटक बैंक 0.65, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.61, टाटा स्टील 0.52, सन फार्मा 0.49, एचडीएफसी बैंक 0.34, इंडसइंड बैंक 0.30, इंफोसिस 0.28, पावरग्रिड 0.22 और भारती एयरटेल 0.06 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, बजाज फाइनेंस 3.36, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.30, बजाज फिनसर्व 1.89, अडानी पाेर्ट्स 0.87, टाइटन 0.79, अल्ट्रासिमको 0.73, एशियन पेंट 0.72, एसबीआई 0.65, टेक महिंद्रा 0.46, टाटा मोटर्स 0.40, आईटीसी 0.33, मारुति 0.27, टीसीएस 0.20, एचसीएल टेक 0.12 और रिलायंस के शेयरों ने 0.05 प्रतिशत नुकसान उठाया।

Next Post

सभी जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का संचालन होगा प्रारंभ

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के पहले दिन सभी जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के […]

You May Like