राशिफल-पंचांग : 18 सितम्बर 2024

पंचांग 18 सितम्बर 2024:-
रा.मि. 27 संवत् 2081 भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा बुधवासरे दिन 8/41, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रे दिन 12/45, गण्ड योगे रात 2/50, वव करणे सू.उ. 5/56 सू.अ. 6/4, चन्द्रचार कुम्भ दिन 7/9 से मीन, पर्व- स्नानदान पूर्णिमा, महालय प्रारम्भ, प्रतिपदा श्राद्ध, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.

——————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- बुधवार 18 सितम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में अधिकारियों का सहयोग एवं आर्थिक लाभ होगा. शासन सत्ता से सुख एवं सम्मान मिलेगा. वर्ष के मध्य में विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. वर्ष के अन्त में भोग विलास आदि में व्ययभार बढेगा. कार्यो की योजनाओं में विलंब होगा. स्वास्थ्य भी गडग़ड़ रहेगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को अध्ययन में रूचि रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यापार में सफलता प्राप्त होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को यात्रा, मनोरंजन, में रूचि रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को शासन से सुख प्राप्त होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को आजीविका के क्षेत्र में भागदौड़ करना होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को निजी मामलों में मन उलझा रहेगा.

——————————————————

आज का भविष्य- बुधवार 18 सितम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार होगा. खेलकूद के प्रति रूचि रहेगी. बचपन में स्वास्थ्य पीड़ा होगी. बाद में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. माता पिता का भक्त होगा. मनोवांछित सफलता मिलेगी.

——————————————————

मेष- जीवनसाथी के व्यवहार से खिन्नता रहेगी. मांगलिक खर्च की रूपरेखा बनेगी. मित्रों एवं कुटुम्बियों से सहयोग मिलेगा. मानसिक संतोष रहेगा.

वृषभ- प्रियजन से मुलाकात उपयोगी रहेगी. ले देकर काम करवाने में नुकसान होगा. भ्रमण मनोरंजन एवं आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी. प्रयत्न करने पर लाभ होगा.

मिथुन- प्रापर्टी को लेकर चल रहे विवाद उभर सकते है. कोई पुराना काम बनेगा. दूर दराज की यात्राओं का योग है. सफलता प्राप्त होगी. रूका धन प्राप्त हो सकता है.

कर्क- अटके कार्य को समेटने में सफलता मिलेगी. कानूनी मामले सुलझेंगे. प्रयत्न करने पर लाभ होगा. निजी कार्यो की रूपरेखा तैयार होगी.

सिंह- अनुशासन की कमी से कार्यस्थल पर अव्यवस्था हो सकती है, लेनदेन के मामले सुलझ जायेंगे. पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी.

कन्या- दूसरों के सुझावों को दिल से स्वीकार करेंगे, लाभ की संभावना बनेगी. नौकरी एवं राजकीय कार्य में सफलता मिलेगी. निकटजनों का मार्गदर्शन मिलेगा.

तुला- उलझे मामले चतुराई से सुलझा लेंगे. जरूरतमंदों की मदद करके खुशी मिलेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से मानसिक पीड़ा होगी. लाभ कम व्यय की अधिकता रहेगी.

वृश्चिक- झूठ बोलकर अपना नुकसान कर लेंगे. मेहमानों की आवाजाही बनी रहेगी. कार्यो में व्यस्तता रहेगी. आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा.

धनु- आलोचना से घबराने की बजाये, डटकर मुकाबला करें. नुकसान से बच सकते हैं. मन में शांति और संतोष बना रहेगा. आय के मार्ग प्रशस्त होंगे.

मकर- लगातार नुकसान से आत्मविश्वास कमजोर पड़ सकता है, नये संपर्को से लाभ होगा. शत्रुओं पर आपका प्रभाव रहेगा. लाभ संचित होगा. कोई बात मालुम होगी.

कुम्भ- सपने साकार करने के लिये मेहनत बढ़ाना आवश्यक है. विवादों से दूर रहें. मन में विशेष प्रसन्नता रहेगी. अतिथि आगमन का योग है.

मीन- युवाओं को कैरियर कीे चिन्ता रहेगी. तनाव की स्थिति में फैसला लेना मुश्किल है. पराक्रम में वृद्धि होगी. नौकर चाकर एवं अधिनस्थ का सहयोग रहेगा.

——————————————————

व्यापार-भविष्य:

भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से गेहू, जौ, चना, गुड़ खांड़, शक्कर मॅूगफली तेलों में तेजी होगी. वायदा विचार आज 2 बजकर 11 मिनिट से 10 मिनिट के रूख पर व्यापार करके लाभ उठाना हितकर रहेगा. भाग्यांक 1583 है.

——————————————————

Next Post

एम्स में सुगम मॉडल का शुभारंभ

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like