ग्वालियर। गांजे का नशा जब सिर चढक़र बोला तो सिरफिरे का खुद पर काबू नहीं रहा और हाथ में बेलचा लेकर सडक़ों पर दौड़ा और जो भी कार सडक़ पर मिली, उसे चकनाचूर करता गया। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रामजानकी मंदिर के पास की है। जब तक लोग समझ पाते सिरफिरे ने करीब डेढ़ दर्जन कारों को अपना निशाना बना लिया। एकत्रित हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल में सिरफिरे को पकड़ा और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने सिरफिरे को निगरानी में ले लिया है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले दिनेश दीक्षित पूर्व पार्षद हैं और सोमवार सुबह उनकी नींद एक तेज आवाज से खुली, आवाज बाहर से आई तो वह दौडक़र बाहर पहुंचे तो देखा कि एक सिरफिरा उनकी कार का कांच तोडने के बाद उनके पड़ोसी की कार को भी तोड़ चुका है, कार तोडऩे के बाद वह आगे बढ़ गया। तभी कुछ लोगों ने बताया कि सिरफिरे ने उनकी कारें भी तोड़ दी हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे को काबू में लेकर जांच की तो पता चला की वह पास ही एक मंदिर में रहता है और गांजे के नशे का आदी है। सोमवार सुबह भी वह गांजा पीकर निकला था और नशा हावी हुआ तो उसने ताबड़तोड़ कारें तोड़ी हैं।
इसका पता चलते ही दिनेश दीक्षित ने लोगों को एकजुट किया और सिरफिरे को पकडऩे के लिए दौड़े, लेकिन उससे पहले ही उसने आधा दर्जन से ज्यादा कारें तोड़ दीं। जो भी पास पहुंचा, सिरफिरा उन पर बेलचा से हमला करने लगा। इसके बाद भी आरोपी रुका नहीं और कारें तोड़ता रहा। उसकी हरकतें बंद होती ना देखकर एक बार फिर सबने मिलकर प्रयास किया और सिरफिरे को पकड़ लिया और पकडक़र पुलिस को सौंपा है।
इस बारे में टीआई थाटीपुर महेश शर्मा का कहना है कि एक सिरफिरे ने गांजे के नशे में कुछ कारों की तोडफ़ोड़ की है, आरोपी को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।